प्रेम हमेशा दो रास्तों से होकर जाता है
या तो मरने वाले को जीवन दे जाता है
या फिर किसी हसते खेलते का जीवन ले जाता है..!
...........................................................................................................................................
आज खरंच प्रेमावरून विश्वास उडाला कारण
मुली नेहमी चांगल्याच्या शोधात असतात...
.........................................................................................................
..................................................
मुझे प्यार भी ऐसी लड़की से हुआ
जिस लड़की को दस लडको से बात करना पसंद था.
...................................................................................................................
गुनाहों का हिसाब मुझसे मत मांग ये मेरे मालिक,
क्योंकि कलम तो तेरी ही चली थी मेरी तक़दीर लिखने में.!!!
.........................................................................................................................................
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो..!!
..........................................................................................................................................
सच्चा प्यार अब हार रहा है
खुश वही है जो दस जगह मुंह मार रहा है..
...................................................................................................................................
इश्क का मज़ा तो इंतजार में हैं
उसकी एक झलक एक दीदार में है
बेकरार होकर देखो प्यार में
सच्चा इश्क तो एक तरफा प्यार में हैं.
........................................................................................................................................
कौन सी बड़ी बात है तुम्हारे पीछे बहुत की लाइन लगी है तो...
अब तू भंडारे की तरह सब मैं बटेगी भक्तों की लाइन तो लगेगी ना..
......................................................................................................................................
.................................................................................
औरत हमेशा बेहतर की तलास में रहती है
ये आल्फाज नही हकीगत है...!!
...............................................................................................................................................
कभी-कभी जी करता है, अपने हालात पे जी भर के रोऊँ...,
कमबख़्त फ़िर ख़याल ये आ जाता है, कि चुप कौन करायेगा।
.........................................................................................................................................
सब्र इतना रखो के इश्क़ बेहूदा ना बने
खुदा महबूब बन जाये पर महबूब खुदा ना बने..!!
...............................................................................................................
भरोसा मत तोड़ना बस बाकी हर बात हंस कर सह लेंगे..!!
.....................................................................................................................
रोकन-टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते, वे बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं।
अगर किसी रिश्ते में लड़ाई ना हो तो समझ लेना चाहिए कि
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है.!!
................................................................................................................................................................
होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता..!
..............................................................................................................................................................
एक लड़का हमेशा एक ऐसी लड़की चाहता है
जो सुंदर भले कम हो लेकिन वफादार इतनी हो
की उसके जीते तो दूर उसके मरने के बाद भी
किसी गैर आदमी के साथ जीवन बिताने की सोच तक ना..!!
.....................................................................................................................................................
आयुष्यात काहीतरी हरवलं जे मला.
मनापासुन हव होत.
........................................................................................................................................
गलतियां भले ही सौ बार की होंगी मैंने,
लेकिन तेरे साथ गलत करने का
ख्याल कभी नहीं आया और ना ही आयेगा..!
..............................................................................................................................................
.....................................................
बनकर बैठा था फकीर में, जिनके लिए...
वही आकर कहने लगीं बाबा दुआ करो,
मुझे महबूब दुसरा मिल जाए.!!
.......................................................................................................................
........................................................
आखरी सांस तक साथ रहने वाली थी..
मगर मुझे आखरी वक्त पर ला कर छोड़ दिया ..!!
..................................................................................................................................
चरण छूने योग्य है वो नारियां,
जिसने सच्छ दिल से प्यार एक हि पुरुष से करती हो ,
धोका दिये बगर .!!......................
........................................................................................................................................................
ये जुर्म दोबारा किया जाएगा छत से फिर इशारा किया जाएगा,
अगले जन्म आऊंगा फिर ये सोचकर, शायद तुम्हे इसबार हमारा किया जाएगा
.................................................................................................................................................
मांगो उसी से जो कहे न किसी से
और मांगो उसी से जो दे खुशी से.........
..........................................................................................................
..........................................................
हजारों से बात बिगड़ी थी जब तुझे अपनाया था
♡
लेकिन तू भी वो ही निकली जो लोगो ने बताया था.....
....................................................................................................................................
ज्या दिवशी स्वतःची काळजी स्वतः घेणं सुरु केल..
त्या दिवशी कळलं कि,
आपल्याला पण जीवापाड जपणार कोणीतरी आहे.....
.......................................................................................................................................
तस्वीरें लेना भी ज़रूरी है ज़िंदगी में साहब
आइने गुजरा हुआ वक्त नहीं बिताया करते .!
.............................................................................................................................
पागल की तरह प्यार करता हु तुमसे
कही पागल समझकर छोड़ मत देना रह नही पाऊंगा।।
..........................................................................................................................................
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हें याद करते रहेंगे,
अगर किसी दिन याद न किए तो समझ लेना,
खुदा ने हमें याद कर लिया है !!
प्रेमामध्ये सर्व काही असावं..
पण best friend या brother मानलेल नावाचा नात नसाव...
10-10 वर्षाचे Relationship पण तुटून जातात... त्या व्यक्ती साठी...
......................................................................................................
मेरी लाडूली को हमेशा खुश रखना ए खुदा उसके जख्मों
की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना...
............................................................................
............................
दो तरफा सच्ची मोहब्बत मिलना...!
इस दुनिया का सबसे महंगा तोहफा है...!
................................................................................................................................................
मैं तेरे हिस्से का वो मर्द हूँ....
जो तेरे दर्द को अपना दर्द मानता हु
तेरी इज्जत को अपने सर आँखो पर रखता हु
और जो तेरी मर्यादा की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता हु.
..................................................................................................................................................................
दुआ है की तुझे दुनिया की हजार खुशियां मिले,
.................................................................................................................................................
कभी नजर ना लगे तेरी इस हसी को
दुनिया की हर खुशी मिले मेरे लाडूली को....
..................................................................................................................................
किसी की कितनी भी परवाह कर लो
एक दिन वो बोल ही देंगे तुम मुझे समझ नहीं सकते...!!
........................................................................................................................
दूसरो के लिए खुद को खो देने वाला मैं
किसी में भी अपने लिए अपनापन नही देख पाया.......!!
..............................................................................................................
किसी को इतना भी न चाहो की
बाद में रोना पड़े,
ये दुनियां दिल से नहीं ज़रूरत से प्यार करती है !
......................................................................................................
अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें
सोंचू तो बिखर जाऊं, ना सोचूं तो किधर जाऊं...!!
........................................................................................................................
बहुत अमीर हय उसका आशिक
जिसने मेरी मोहब्बत को ही अपना लिया ...!!
.........................................................................................................
........................................
मैने कभी किसी को आजमाया नही ! !
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही !!
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो !!
सायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नही...
......................................................................................................................
..............................................................
पता नहीं कब मुलाकात होगी,
मिलने का बहुत मन कर रहा है तुमसे !
...........................................................................................................................................
मेरे कहने से भी कभी मुझे छोड़ना मत..
बात चाहे जो भी हो मिलकर समाल लेंगे,
पर ये रिश्ता कभी तोड़ना मत ..!
.................................................................................................................................................
मैं तबाह हूं तेरे इश्क में तुझे दूसरे का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पे भी गौर दे मेरी तो जिंदगी का सवाल है...
....................................................................................................................................
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके.
...............................................................
हाथ पकड़ कर रोक लेते उन्हें
अगर उन पर मेरा कोई जोर होता
ना रोते हम उनके लिए पागलों की तरह
अगर हमारी ज़िंदगी में उनके सिवा कोई और होता...
..........................................................................................................
जिंदगी में किसी मैने लाडुली
को बहुत प्या किया पर वो समझ ना पायी..!!
...............................................................................................................................
नसीब वाली वह होती है
जिन्हें कोई पास रखकर प्यार करता है
लेकिन खुशनसीब वो होती है
जिन्हें कोई दूर रखकर भी बहुत प्यार करता है....
..........................................................................................................................
मोह उसी का करो जिस पर अधिकार हो
जो आपको अधिकार ही नहीं देना चाहता
फिर उसका मोह भी नहीं करना चाहिए..
....................................................................................................................
...........................................................
काश भगवान जी उनके घर वालों को पता चल पाता
मैं भी उनके बेटी से उतना ही प्यार करता हूं जितना कि वो लोग करते है.
......................................................................................................................................
एक दिन शिकायत आपको वक्त से नहीं बल्कि खुद से होगी
कि एक खूबसूरत जिंदगी सामने थी और आप दुनियादारी में उलझे रहे....
........................................................................................................................................................
मेरी कदर तुमे उस दिन समझ आएगी..
जब तुमे कोई समझने वाला नही होगा...।
...........................................................................................................................
मैं जीवन के अंतिम क्षण तक भी तुम्हारे प्रेम का कर्जदार रहूंगा..!!!
...............................................................................................................................................
जिंदगी में एक शख्स मिला था
जिससे बात करके दिल को सुकून मिलता था.
लेकिन अब उस शख़्स को हम बोझ लगने लगे..!!
......................................................................................................................
आज ख़ुद को इतना तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना कर छोड़ गए हों .!!
.....................................................................................................................................
बहुत होंगे दुनिया में तुझे चाहने वाले
मगर इस पागल की तो दुनिया ही तुम हो..
..............................................................................................................................................
बेशक पुरुषों का फर्ज है कि वो औरतों का सम्मान करें,
पर औरतों का भी फर्ज है कि
वो खुद को इस सम्मान के काबिल बनाए रखे.
.................................................................................................................
प्यार किया था बदनाम हो गए
चर्चे मेरे सरे आम हो गए..
.......... ने दिल उस वक्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गए..!
..................................................................................................................
काश तू चाँद और हम सितारा होते
हमारा अलग ही आसियाना होता.
लोग तुम्हें दूर से देखते करीब से
देखने का हक सिर्फ हमारा होता.
..........................................................................................................................
प्रेम के पड़ाव में सबसे सुखद मोड़ तब आता हैं
जब आप किसी के साथ बेशर्म और बेफिक्र होकर उसकी बातों पर हंसते हैं...!!
...........................................................................................................................................
प्यार हो या रिलेशनशिप तिसरा आदमी ही
हमेशा ब्रेक अप का कारण बनता है....
.........................................................................................................................................
इरादा तो हमारा भी मरते दम तक साथ देणे का था...
मगर बीच रास्ते में उनकी पसंद बदल गई.....
............................................................................................................................................................
कुछ लोग हमारी कदर इसलिए भी नहीं करते
क्योंकि हम उन्हे एहसास दिला चुके होते हैं
की हम उनके बिना रह नहीं सकते..
...............................................................................................................................................
मार लेते हैं बाज़ी हवस वाले, इश्क की...
दिल वाले तो बस शायरी करते रह जाते हैं..!!
................................
..................................................................................................................................................
एक लड़के को सुनने से ज्यादा समझने की कोशिश किया करो...
क्योंकि वो इतना कह नहीं पाते जितना वो महसूस करते हैं..!!
.......................................................................................................
इश्क का मजा तो इन्तजार में है,
उसकी एक झलक एक दीदार में है,
बेकरार होकर देखो प्यार में,
सच्चा इश्क तो एकतरफा प्यार में है।
..................................................................................................................................................
किसी को गुलाब देना इश्क़ नही
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!
.......................................................................................................................................................
प्रेम में प्रतीक्षा की जाती है महोदय,
पचास जगह मुँह नहीं मारा जाता..
.....................
...............................................................................................................................................................
मन की बात मन में ही रह जाती हैं,
अगर कोई समझने वाला न हों तो..!!
........................................................................................................................................
हमारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा
और कभी हम खत्म होने भी नहीं देंगे....।
यू ही चाहेंगे....... और चाहते रहेंगे........!!
अगर हमारे दोन्ही के बीच दुसरा ना आये तो...
...............................................................................................................
मैं कैसे समझाऊं दर्द अपना,
मैं उतना कह नहीं पाता हूं,
जीतना महसूस करता हूं.
................................................................................................................................................................
बदल गई तु भी और तेरी मोहब्बत भी
तुम वही हो ना जो खुद को सबसे अलग
बताया करतीं थीं..???
..............................................................................................................................................................................................
छोटे कपड़ों से दिक्कत उन्हें हैं जो तुम्हें अपना मानते हैं
वरना दुनिया की हसरत तो तुम्हें बिना कपड़ों के देखने की है..
..............................
...............................................................................................................................................
जिस सच को सही वक़्त पर न बताया जाए,
वह झूठ बन जाता है..
..........................................................................................................................................
वो रूठ के बोली तुम्हे सब शिकायत मुझसे ही है,
मैंने सर झुकाकर कह दिया,
मुझे सब
उम्मीदें भी तो तुमसे ही है।
......................................................................................................................................................
मैं उसका हूँ ये "समझाने" में मैंने कितना वक्त गवा दिया,
और वो मेरी "कभी थी ही नहीं"
उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया.
................................................................................................................................................
हर मर्द की फितरत में होता हैं शक करना,
और उस शक को मिटाना औरत का फर्ज होता हैं...!!
.........................................................................................................................................................
कितनी गौर से देखा होगा तुम्हें मेरी नजरों ने,
कि तुम्हारे बाद कोई चेहरा खुबसूरत नहीं लगा..
................................................................................................................................
मोहब्बत अगर करना ही है तो रूह से. करना सीखो
चेहरे से शुरू हुई मोहब्बत अक्सर बिस्तर पर आकर खत्म हो जाती है..!
................................................................................................................................................
हर लड़की को लॉयल लड़का ही चाहिएं
भले ही खुद दस जगह मुंह मरती हो...
.................................................................................................................................................................................
मोहब्बत है इसलिए दिल डरता है तुम्हें खोने से,
अगर मतलव होता तो क्या फर्क पड़ता तेरे होने या ना होने से.........................................................
............................................................................................................................................................................................
No comments:
Post a Comment