पुरुष अगर किसी वैश्या से भी सच्ची मोहब्बत कर ले....
तो वो ऐ नहीं देखता की वो कितने मर्दो के साथ सो चुकी हैं...
जो तू कर रही है उसकी कोई ..मजबुरी तो
नहीं बस मन हो तो एक जवाब देना ..
क्या एक वक़्त पे एक शक्स काफ़ी नहीं.....
भगवान मेरे प्यार को कभी रोने मत देना ॥
॥ मेरे मौत के बाद भी उसे खुश रखना ॥आजकल की ज्यादातर लड़कियों के चरित्र प्रमाण पत्र ...
समोरचा कारण देऊन बोलने कमी करायला लागले कि,
समजून जायचं आपला खेळ संपला आहे त्यांच्या आयुष्यातून..!
............................
पुरुषों के मोबाइल में गिरवी पड़े है..!!
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता.
फिदा हुए थे तुम पर तुम्हारी मासूमियत देखकर.
.लेकिन यार तुम तो बहोत बेरहम निकली.
बक्त रहते ही उसके हो जाओ..
क्या पता उसके पास बक्त ना बचा हो.
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको
बातों-बातों में बात टाल दी उसने.
एक ही थी प्यार से बात करने वाली
अब तो वो भी नजर अंदाज करने लगी.
हम फ्री मिले थे !!
!! सायद इसी लिए कदर नही की तुमने !
तू केलेलं प्रेम मरेपर्यंत माझ्या आठवणीत राहील.
स्त्री को सब समझ होती है,
की एक पुरुष उसे कब कहा कैसे धोखा
दे रहा है लेकिन वो रिश्तों की खातिर
नादान और नासमझ बन जाती है....
साइकोलॉजी के अनुसार एक लड़की
अपने दोस्त के भाई को बॉयफ्रेंड बना लेती हैं,
लेकिन एक लड़का अपने दोस्त की बहन को
अपनी बहन ही मानता हैं।
किस बात की सजा दे रहे हो
तुमसे प्यार किया इसलिए या ज्यादा किया इसलिए...!!
कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे..
गम इस बात का नही कि तुम
बेवफा निकली मगर अफ़सोस ये है कि
वो सब लोग सच निकले जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा करता था
हम दोनों तन्हा रहेंगे
पर एक दूसरे की जगह किसी को नहीं देंगे
हालात चाहे कैसे भी हो.........
No comments:
Post a Comment